उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की

मेदिनीनगर (पलामू)

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक में सर्वप्रथम उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र यादव से जनवरी से मार्च तक हुए सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी ली,बताया गया कि जनवरी से मार्च के बीच 89 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं जिनमें 68 लोगों की मृत्यु व 66 लोग घायल हैं।समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की अद्यतन स्थिति,ब्लैक स्पॉट,अतिक्रमण सड़क जागरूकता कार्यक्रम पर समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री रंजन ने विभिन्न अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।उन्होंने ऐसे स्थानों जहाँ अधिक दुर्घटनाएं हो रही है,वहां रंबल स्ट्रिप व रिफ्लेक्टिव टेप लगाने पर बल दिया।

जिस स्थान पर ज़्यादा सड़क दुर्घटनाएं,वहां की सूची बना एक सप्ताह में सौंपे:उपायुक्त

बैठक में डीसी श्री रंजन ने सभी सीओ व थाना प्रभारी को उनके क्षेत्र अंतर्गत वैसे स्थानों की सूची सौंपने हेतु निर्देशित किया जहां अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।उन्होंने सभी से अगले एक सप्ताह में इससे संबंधित सूची देने की बात कही।एनएचएआई के प्रतिनिधि को फोर लाइन निर्माण के तहत इंटरसेक्शन रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर निर्देशित किया।सभी सीओ व थाना प्रभारी को 108 एम्बुलैंस का नंबर रखने की बात कही गयी।ट्रामा सेंटर के रूप में कौनसा अस्पताल को विकसित किया जा सकता है इसे सभी एसडीओ को चिन्हित करने के निर्देश दिये गये।एनएचएआई के किनारे ढाबों का औचक व नियमित रूप से निरीक्षण करने की बात कही गयी।इसके अलावे कई अन्य निर्देश दिये गये।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन,जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र यादव समेत सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply