जनता दरबार में उप विकास आयुक्त ने सुनी समस्या

जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे लोग, 24 आवेदन दिए

मेदिनीनगर (पलामू)

उपायुक्त शशि रंजन के निदेश पर आज समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से लोग पहुंचे थे। सभी लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन देकर उसका निदान हेतु अनुरोध किया। जनता दरबार में उप विकास आयुक्त को 24 आवेदन प्राप्त हुए। उप विकास आयुक्त ने लोगों की सीधे समस्याएं सुनी, उनके द्वारा समर्पित आवेदनों का अवलोकन कर संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन स्थानांतरित किया। उन्होंने जनता दरबार में आए आवेदनों का गंभीरता से लेते हुए समस्या निदान का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।

उप विकास आयुक्त द्वारा लगाये गये जनता दरबार में चैनपुर के चांदो थाना क्षेत्र की निधि कुमारी ने पति जगजीत सिंह के निलंबन अवधि का बकाया वेतन भुगतान करने का अनुरोध किया। वहीं जेलहाता के मुंसफ रोड निवासी मनीष कुमार ने जमीन विवाद विषयक आवेदन देकर पैतृक मकान, दुकान आदि संपत्ति में बंटवारा कराने का आग्रह किया। पोलडीह बईरा खूर्द निवासी अशोक कुमार सिंह ने छत्तरपुर के सेवानिवृत पंचायत सेवक पद से सेवानिवृत पिता रामराज सिंह की भविष्य निधि का पैसा भुगतान करने संबंधी आवेदन दिया। इसके अलावा जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे लोगों ने जमीन विवाद, दाखिल खारिज, मकान कार्य को रोकने की धमकी देने, एनएच द्वारा जमीन अधिग्रहण के पश्चात् मुआवजा राषि भुगातान करने, अबुआ आवास योजना का लाभ देने, अमीन द्वारा जमीन की मापी कराने, ऑनलाईन रसीद निर्गत करने आदि समस्याओं समस्याओं की जानकारी देते हुए उससे संबंधित आवेदन दिया। उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को समस्या समाधान हेतु निदेशित किया।

Leave a Reply