उप विकास आयुक्त ने कोयल आजीविका अपैरल पार्क की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मेदिनीनगर (पलामू)
उपायुक्त शशि रंजन की पहल से कोयल आजीविका अपैरल पार्क की शुरूआत होगी। इसे लेकर उपायुक्त के निदेश पर उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद आज चैनपुर स्थित कोयल आजीविका अपैरल पार्क का भ्रमण कर, वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं बंद होने के कारणों को समझा। उन्होंने आधुनिक मशीनों से वस्त्र की सिलाई, कढ़ाई एवं अन्य कार्यो के लिए लगे मशीन, कटिंग मशीन, ओवर लॉक मशीन, स्ट्रेट नाइफ कटिंग मशीन, बटन होल मशीन, बटन अटैच मशीन, बेडसीट, खोल, मांग (ऑर्डर के अनुरूप) पोषाक पर संबंधित स्कूलों का लोगों आदि डिजाइन/कढ़ाई करने संबंधी एम्ब्रॉइडरी मशीन आदि उपकरणों की जानकारी ली। साथ ही पूर्व की संचालन व्यवस्था की प्रक्रियाओं को जाना।
उप विकास आयुक्त कहा कि जिला प्रशासन इसे पुनः शुरू करने जा रही है। इसका टेंडर कराये जाने की प्रक्रिया की जायेगी और प्रोडक्शन हाउस के द्वारा इसका संचालन कराये जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि यहां सिलाई के 150 आधुनिक मशीनों के साथ-साथ वस्त्रों पर डिजाइन तैयार करने आदि से संबंधित मशीन हैं। इससे सखी मंडल की महिलाओं को जोड़ा जायेगा। कोयल अपैरल पार्क से जुड़कर महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा। साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। उन्होंने सिलाई के बाद तैयार वस्त्रों के बारे में जानकारी लेते हुए उसकी गुणवत्ता का भी अवलोकन किया। साथ ही सैनेटरी पैड निर्माण केन्द्र का भी भ्रमण किया। इस केन्द्र के भवन को व्यवस्थित करने एवं कोयल अपैरल पार्क एवं सैनेटरी पैड निर्माण केन्द्र की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने का निदेश दिया। उन्होंने सिलाई के लिए यहां से जुड़ी महिलाओं से संबंधित उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि कोयल आजीविका अपैरल पार्क चैनपुर के अलावा नीलांबर-पीतांबरपुर एवं पाटन प्रखंड में भी स्थापित है। तीनों को एक साथ शुरू किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। इसमें क्रमश: 150, 40 एवं 44 आधुनिक मशीनें अधिष्ठापित की गई है।
जेएसएलपीएस के बीपीएम ने यहां की व्यवस्थाओं से उप विकास आयुक्त को अवगत कराया। उनके द्वारा बताया गया कि यहां 150 मशीनों पर दो सिफ्ट में सिलाई की व्यवस्था की गई थी। इससे 300 महिलाएं सीधे तौर पर जुड़ी थी। उन्होंने अवगत कराया कि मशीनों की सर्विसिंग की आवश्यकता है। वहीं बिजली बिल बकाया होने के कारण विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिया गया है। उन्होंने बिजली बिल माफ कराने हेतु आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया। उन्होंने मशीनों की सर्विसिंग की आवश्यकता भी जताई।
उप विकास आयुक्त के भ्रमण के दौरान चैनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप दास, अंचल अधिकारी चंद्रशेखर कुणाल, जेएसएलपीएस के बीपीएम वैभव कान्त आदर्श, बीपीओ राजीव भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।