रांची (झारखंड)
सोने के दामों में इन दिनों बेतहाशा उछाल देखा जा रहा है. इंटरनेशनल शेयर मार्केट में उठापटक और डॉलर में कमजोरी के बीच सोने की कीमत 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार करने के करीब पहुंच गयी है.
मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया और इसने नया रिकॉर्ड बना लिया है. 5 जून की एक्सपायरी वाला गोल्ड मंगलवार सुबह 98,551 रुपये पर खुला और कुछ ही देर में उछलकर 99,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया , जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.
6 दिन में सोने के दाम में 6,000 का इजाफा
बीते छह कारोबारी दिनों में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. 14 अप्रैल को गोल्ड जहां 93,252 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, वहीं 22 अप्रैल को यह 99,178 रुपये पर पहुंच गया. यानी सोने की कीमत में 5,926 रुपये का उछाल आया है.
भारतीय बाजार में 24 कैरेट वाले सोने का रेट अब 99,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. इस पर 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज जोड़ने पर कीमत 1 लाख रुपये से ऊपर चली जाती है.
रांची की बात करें तो यहां 22 कैरेट सोने की कीमत 9,125 रुपये प्रति ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 9,581 रुपये प्रति ग्राम है. यानी 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट वाले सोने के दाम 95,810 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी रिकॉर्ड स्तर
गोल्ड की कीमतें सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी ऊंचाई पर हैं. सोमवार को ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 3,475 डॉलर प्रति औंस के हाई पर पहुंत गया है.