कैमरा लूट कांड के चार आरोपी गिरफ्तार

पांकी (पलामू)

जिले में अपराधियों ने लूटपाट के लिए नयाब तरीका अपनाया है। घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मौके से पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए सामान भी बरामद कर लिया है. आरोपियों ने एक कैमरामैन को शादी समारोह में बुलाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

पलामू के पांकी थाना क्षेत्र में मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने उससे कैमरा, मोबाइल और कार को लूट लिए हैं. अपराधियों ने पहले मनोज कुमार को अपनी बहन की शादी में फोटोग्राफी की बात बोलकर चंदवा के नगर भगवती मंदिर में बुलाया था. अपराधियों ने मनोज कुमार को 500 रुपए एडवांस भी दिए थे. कैमरामैन मनोज कुमार चंदवा के नगर भगवती मंदिर जा रहे थे. इसी क्रम में अपराधियों ने उनसे लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कैमरामैन को आरोपियों ने पहले एडवांस दिया था और बाद में उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस ने लूट कांड के आरोपी सुनील कुमार यादव, चुन्नू कुमार यादव, राहुल कुमार और राजन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. सभी पलामू के तरहासी इलाके के रहने वाले हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी घटनाओं में शामिल रहे हैं, जिसकी जांच की जा रही है. छापेमारी में पांकी के इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो, थाना प्रभारी राजेश रंजन, सब इंस्पेक्टर संतोष गिरी और ददन राम गोंड शामिल थे.

Leave a Reply