ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ चला चेकिंग अभियान

हरिहरगंज ( पलामू)

वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार की देर शाम थाना के समीप एनएच 98 इंटरस्टेट चेकपोस्ट पर पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सड़क से गुजरने वाले सभी दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों की ब्रीद एनालाइजर से जांच की गई। हालांकि चेकिंग के दौरान कोई भी वाहन चालक शराब के नशे में नहीं पाया गया। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और व्यस्तम सड़कों पर वाहन चालकों के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को रोकने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से सड़क पार यातायात नियमों के पालन करने की अपील की है । वाहन चेकिंग अभियान में एसआई बिगेश कुमार राय सहित पुलिस बल शामिल थे।

Leave a Reply