मेदिनीनगर (पलामू)
वित्तीय व शैक्षणिक सत्र के शुरुआत में सभी त्योहारों का तांता लगा रहा। बच्चे अभिभावक सब प्रभावित और व्यस्त रहे। पर्व त्यौहार का सिलसिला समाप्त हुआ अब बच्चे विद्यालय की ओर रुख किए हैं। बच्चों के ध्यानाकर्षण व विद्यालय के प्रति वफादारी और पढ़ाई में रुचि जगाने के लिए संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने बच्चों से मिले और एक- एक कर रुबरु भी हुए। एक वर्ग से दूसरे वर्ग में जाने का भी हर विद्यार्थियों में नया अनुभव नए उत्साह नई जोश और नए सपने रहते हैं,उसके ऊपर निर्भर करता है पूरे साल की पढ़ाई कैसे करनी है। पाठ्यक्रम तालिका और शिक्षकों के निर्देश में आगे बढ़ना परीक्षा परिणाम बेहतर लाना आज के ही उत्प्रेरण पर निर्भर करता है। उक्त बातें चेयरमैन ने प्रार्थना सभा में कहा । आगे इन्होंने कहा कि पूरे साल अनुशासन शिष्टाचार और आदर्श विद्यार्थी के रूप में विद्यालय कैसे आना है इस बात को सत्र के शुरू में बताना आवश्यक था। बच्चे कहीं भी जाएं तो इनकी कार्यकलाप, कार्यव्यवहार एवं संस्कार से लोग समझ जाएं कि यह बच्चा जरूर संत मरियम विद्यालय का विद्यार्थी है। प्रथम प्रभाव ही अंतिम प्रभाव डालता है और काम आता है। इसलिए आज आप सभी बच्चों से सत्र के शुरुआत में मिला। आप सभी आदर्श बच्चे है और किसी भी परिस्थिति में अपने व्यक्तित्व को निखारते रहना है, पढ़ाई मे अव्वल परिणाम लाना ही आपका लक्ष्य होना चाहिए। पहला दिन के लिए आप सबों को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई।

