श्री महावीर नवयुवक दल 2025 के जनरल पद पर युगल किशोर निर्विरोध निर्वाचित

मेदिनीनगर (पलामू)

मेदिनीनगर के कोयल नदी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक के दौरान श्री महावीर नवयुवक दल के लिए वर्ष 2025 का चुनाव संपन्न हुआ। इस बैठक में सर्वसम्मति से युगल किशोर को जनरल पद के लिए निर्विरोध चुना गया। इस अवसर पर दल के सदस्यों ने युगल किशोर को फूल-मालाओं से सम्मानित किया और उनके नेतृत्व में संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। युगल किशोर ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की सेवा में पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करेंगे। बैठक में संगठन को और सशक्त व सक्रिय बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply