मेदिनीनगर (पलामू )
चैनपुर के अंधारी ढोडा इलाके में मारा गया गैंगस्टर अमन साहू, रायपुर जेल से झारखंड आ रहा था अमन साहू।घटना स्थल पर पहुँची एसपी रिष्मा रमेशन समेत कई अधिकारी ।
कुख्यात अपराधी अमन साहू ने आज एक एसटीएस (स्पेशल टास्क फोर्स) जवान से इंसास राइफल छीन कर और भागने के दौरान जवान पर गोली चला दी। इस हमले में जवान घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमन साहू को ढेर कर दिया। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा गया ।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां भी घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही हैं।
आपको बता दे कि अमन साहू के साथियों के द्वारा चैनपुर के अंधारी ढोढा के जंगल मे बम से हमला किया जाता है उसके बाद अमन साहू के द्वारा जवान से इंसास की राइफल की लूट की जाती है और उसके बाद जवान को गोली मारकर अमन साहू भागने का प्रयास करता है उसके बाद पुलिस के द्वारा जवाबी कारवाई में अमन साहू को गोली मारकर उसे ढेर कर दिया जाता है । एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि अभी जांच चल रही है राँची से भी वरीय अधिकारी पहुँच रहे हैं दो बम में एक बम को डिफियूज किया जाएगा वही घायल जवान को इलाज के लिए मेदिनीनगर अस्पताल भेजा गया है जांच पूरी होने के बाद शाम 4 बजे प्रेस वार्ता कर मामले की पूरी जानकारी दी जाएगी ।

