लातेहार (झारखंड)
लातेहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पीएलएफआई संगठन के एक सक्रिय सदस्य विनोद परहिया उर्फ अर्जुन परहिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह सफलता पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर मिली है.
उसे जिले के मनिका थाना क्षेत्र के बरवैया ग्राम के पास से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने यहां आयोजित एक प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होने नौ मार्च को गुप्त सूचना मिली कि विनोद परहिया को मनिका के बरवैया ग्राम के पास घुमते हुए देखा गया है.
सूचना के सत्यापन एवं आश्वयक कार्रवाई के लिए मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने प्राप्त सूचना के आधार पर चिन्हित स्थान में छापामारी की. इस छापामारी में विनोद परहिया को गिरफ्तार कर लिया गया.
एसपी ने बताया कि विनोद परहिया विभिन्न कंपनियों एवं संवेदक तथा व्यवसायियों से लेवी व रंगदारी मांगता था. वही गोली चलाने मे माहिर है और कई कांडो में वांछित है. मनिका क्षेत्र में कई आगजनी की घटना में यह शामिल रहा है. कंस्ट्रक्शन साईट मे खड़ी पोकलेन में भी उसने आग लगायी थी.
विनोद परहिया पर लातेहार व पलामू जिले के विभिन्न थानों में आठ मामले दर्ज हैं. इनमें लातेहार के मनिका थाना में तीन, बालुमाथ में दो, चंदवा में एक, बरवाडीह में एक व पांकी थाना में एक मामले दर्ज हैं. इनमें से तीन मामलों में उसके घर की कुर्की जब्ती भी हो चुकी है.
छापामारी में शामिल अधिकारी
छापामारी टीम में पुअनि सह मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार, पुअनि सत्येंद्र कुमार, सअनि रणधीर कुमार सिंह, तकनीकि शाखा व मनिका थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

