उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

लातेहार (झारखंड)

पर्यटन विभाग रांची द्वारा संचालित 5 दिवसीय निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम से लौटे प्रशिक्षार्थियों को उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
विदित हो कि पर्यटन मंत्रालय झारखंड सरकार द्वारा यह कार्यक्रम 3 फरवरी 2025 से 7 फरवरी 2025 तक आयोजित किया गया था, जिसमें राज्य में कार्यरत ट्रैवल एजेंसी और टूर ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया गया।

लातेहार जिले से 4 प्रशिक्षार्थी शुभम कुमार (अमर टूर ट्रैवल, चंदवा), मो. महबूब आलम (गो फ्लाई ट्रिप, लातेहार), बंदेओ उरांव और हेमराज कुमार कुशवाहा ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे। यह प्रशिक्षण उनके अनुभव को समृद्ध करेगा और लातेहार आने वाले पर्यटकों को बेहतर और पेशेवर अनुभव प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। इसके साथ ही यह पहल राज्य के पर्यटन क्षेत्र को और प्रोत्साहित करेगी और आने वाले पर्यटकों को बेहतर और पेशेवर अनुभव प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी।

Leave a Reply