हरिहरगंज( पलामू )
महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार की रात शहर में धूमधाम से गाजे बाजे ढोल ताशा के साथ देवों के देव महादेव की भव्य आकर्षक बरात निकाली गई । इसमें नाचते-गाते भूत-प्रेतों की टोली व श्रद्धालुओं का जत्था के साथ वर स्वरूप भगवान शिव की प्रतिमा बारात की शोभा बढ़ा रहे थे। सीमावर्ती बिहार के पिपरा बगाही से भगवान शिव का बारात चलकर हरिहरगंज शहर होते हुए निकटवर्ती महाराजगंज ठाकुरबाड़ी पहुंची । जहां शिव भक्त श्रद्धालुओं ने बारातियों को फूल-माला के साथ स्वागत किया। वहीं रात्रि में पूरे विधि विधान के साथ शिव पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया। इस दौरान सत्यम शिवम सुंदरम के जयघोष से क्षेत्र गुंजायमान रहा। इससे पहले हरिहरगंज शहर में कई सामाजिक संगठनों ने स्टॉल लगाकर शिव बारातियों के स्वागत में खीर, मिष्ठान्न, चना, शर्बत आदि का वितरण किया। वहीं मेन रोड में पोस्ट आफिस के समीप भाजपा मंडल इकाई द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया गया । भंडारा को सफल बनाने में भाजपा मंडल अध्यक्ष बल्लू बलराम, महामंत्री सन्नी गुप्ता, चंदन जायसवाल, करण राजवीर, अशोक सिंह, अमित कुमार, दिलीप कुमार, संदीप शौंडिक सहित कई कार्यकर्ता सक्रिय रहे। वहीं पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी व जवान शिव बारात की सुरक्षा में तत्पर रहे। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरूष श्रद्धालु शामिल थे।
