पंडवा के कजरी और टुनटुनीया पहाड़ में लगा मेलाकजरी में भोजपुरी गायक अंकित सिंह चंद्रवंशी और सुरभि संगम ने बांधा समां

पंडवा (पलामू)

महाशिवरात्रि के अवसर पर कजरी त्रिवेणी संगम तट स्थित शिवशक्ति धाम परिसर और टुनटुनीया पहाड़ में मेला का आयोजन किया गया। कजरी में मेला का उद्घाटन पलामू सिविल सर्जन डा अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर कहा की सृष्टि में बरात की परंपरा पहली बार भोले नाथ जी के शादी में शुरू हुआ था। तभी से बरात जाने की परंपरा की शुरुआत हुआ है। कहा की सनातन धर्म में मेला और अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सनातन की पहचान है। मौके पर बिहार से आए भोजपुरी कलाकार अंकित सिंह चंद्रवंशी ने माड़ो में रूसल बाड़े देखी शिव दूल्हा हो गीत से शुरू की। गायिका सुरभि सरगम ने आज कैलाश नगरिया निहाल सखियां.. गीत से मेला में आए श्रोता दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।इस मौके पर अनुज सिंह, रंजय सिंह, सुमेर सिंह, विजय सिंह, अरुण सिंह, बिहारी सिंह, संजय सिंह, ललन सिंह, अशोक सिंह, बसंत सिंह, त्रिभुवन पाठक, महेंद्र राम, सुजीत सिंह, अनिल सिंह, दीपक सिंह, रणधीर सिंह, रामनेह सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रोता और दर्शक उपस्थित थे।

Leave a Reply