नई दिल्ली
नई दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खड़गे एवं लोकसभा के प्रतिपक्ष के नेता आदरणीय राहुल गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल झारखंड के प्रभारी गुलाम अहमद मीर सह प्रभारी डॉ श्री बेला प्रसाद, सप्तगिरी उल्का झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव उप नेता राजेश कच्छप मंत्री राधा कृष्ण किशोर दीपिका पांडे जी, शिल्पी नेहा तिर्की जी , इरफान अंसारी विधायक नमन विक्सल, भूषण बाड़ा झारखंड के *मनिका विधानसभा क्षेत्र के उत्कृष्ट विधायक रामचंद्र सिंह, श्वेता सिंह ,अनूप सिंह सुरेश बैठा, सोनाराम सिंकू ममता देवी से चुनाव जीतने के बाद आज पहली औपचारिक मुलाकात हुई राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के लोगों का धन्यवाद किया विधायकों को बधाई दी और कहा कि हमारी गठबंधन सरकार लोगों से किए गए हर वादा को पूरा करेगी।
झारखंड के समावेशी विकास व प्रगति के लिए हम पूरी तरह समर्पित हैं। मंत्रीगण की यह ज़िम्मेवारी है कि वो जनता और संगठन के अपेक्षाओं पर खरा उतरें।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी ने भी सभी विधायकों और मंत्रियों को बधाई दी और झारखंड की जनता का आभार प्रकट किया और उन्होंने कहा कि संगठन सशक्तिकरण के लिए पूरी ईमानदारी से मिलकर काम करना है और जो सात गारंटी जैसे युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सशक्त करना किसानों की बाजार व्यवस्था को सशक्त करना है सरना धर्म कोड जाति जनगणना इन सब चीजों पर फोकस करना है प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मल्लिकार्जुन खरगे जी को और राहुल जी को धन्यवाद दिया कि आप लोगों ने झारखंड में चुनाव प्रचार प्रसार किया जिसके वजह से हमें काफी ऊर्जा मिली हमारे कार्यकर्ताओं में एक नई उमंग और जोश भरा जिसके कारण हम सरकार बनाने में कामयाब रहे। मुलाकात करने वाले में सतीश पौल मुजनी, रियाज अहमद, गजेंद्र सिंह, राजेश सिन्हा भी मोजूद थे !