जिला कृषि विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार
परेड में आई.आर.बी महिला प्लाटून को मिला प्रथम पुरुस्कार
मेदिनीनगर (पलामू)
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पलामू प्रमंडल का मुख्य समारोह पुलिस लाईन स्टेडियम में आयोजित किया गया।इस अवसर पर राज्य के वित्त, वाणिज्यकर,योजना एवं विकास व संसदीय कार्य विभाग के माननीय मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।इस अवसर पर पलामू प्रमंडल के आयुक्त, उपायुक्त,नगर आयुक्त,उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,विभिन्न पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन के पश्चात आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया।जिला कृषि विभाग की ओर से प्रस्तुत झांकी को प्रथम पुरस्कार दिया गया।वहीं ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल की झांकी को द्वितीय और परिवहन विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।इसके अलावा परेड में आईआरबी की महिला प्लाटून को प्रथम,संत जेवियर अकेडमी,बारालोटा को द्वितीय एवं जिला सशस्त्र बल(पुरुष)को तृतीय पुरस्कार दिया गया।पुलिस विभाग द्वारा निकाली गयी झांकी में आत्मसमर्पण नीति के विषय पर प्रकाश डाला गया।वहीं ग्रामीण विकास पलामू की ओर से अबुआ आवास और मनरेगा के तहत बागवानी योजना से जुड़ी झांकी प्रस्तुत की गयी।स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामाजिक बुराई से बीमारी और समस्याओं का चित्रण किया गया।इस दौरान भ्रूण हत्या विषय को रेखांकित किया गया।समाज कल्याण कार्यालय की ओर से बाल विवाह व महिला उत्पीड़न,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से संबंधित झांकियां प्रस्तुत की गयी।इसी तरह मेदिनीनगर नगर निगम के झांकी में शहरी जलापूर्ति योजना व आवास एवं सड़क निर्माण के कार्यों के विषय को प्रदर्शित किया गया।पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित झांकी प्रस्तुत की गयी।वहीं कृषि विभाग के झांकियों में समेकित कृषि प्रणाली, कृषक पाठशाला के बारे में दिखाया गया।शिक्षा विभाग की झांकी में सपनों की उड़ान के विशेष अभियान की जानकारी दी गयी।जेएसएलपीएस की महिला हिंसा उन्मूलन से संबंधित झांकी निकाला गया।पशुपालन विभाग की ओर से मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से पशुपालकों की प्रगति के बारे में बताया गया।वहीं परिवहन विभाग की झांकी में सड़क सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर लोगों को जागरूक करने की दिशा में आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी।इसी तरह कल्याण विभाग की तरफ से आदिम जनजाति समुदाय को पीएम-जनमन से लाभान्वित करने के विषय को दर्शाया गया।वहीं ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल के तरफ से भारतीय सांसद पर आधारित पर झांकी निकाली गयी।झांकी के पश्चात द कराटे एकेडमी के तरफ से कराटे खिलाड़ियों का प्रदर्शन आयोजित किया गया जो लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र रहा।इसके अलावे बेहतर परेड का प्रबंधन के लिए परिचारी प्रवर को एवं आकर्षक बैंड के लिये बी.सी.सी मिशन स्कूल की बच्चियों को भी सम्मानित किया गया।आज के इस कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सतबरवा एवं बी.सी.सी मिशन स्कूल की बच्चियों के तरफ से देश भक्ति गानों पर सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत की गयी।

