आर्ट ऑफ गिविंग एवं पलामू जिला वालीबॉल संघ के तत्वावधान में शनिवार को मैराथन दौड़ का आयोजन

मेदिनीनगर (पलामू)

आर्ट ऑफ गिविंग और पलामू जिला वालीबॉल संघ के तत्वावधान में शनिवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ स्थानीय शिवाजी मैदान से प्रारंभ होकर डॉ राजेन्द्र प्रसाद चौक से गुजरते हुए भारत माता चौक पर जाकर समाप्त हुई।दौड़ की अगुवाई पलामू वालीबॉल संघ व आर्ट ऑफ गिविंग के सचिव दुर्गा प्रसाद जौहरी ने किया।
मैराथन दौड़ की शुरुआत एएसपी राकेश कुमार सिंह,शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, ट्रेफिक इंचार्ज शामल अहमद ने हरा झंडा दिखाकर किया।गणतंत्र दिवस के पूर्व दिवस पर आयोजित मैराथन दौड़ को संबोधित करते हुए एएसपी राकेश कुमार सिंह ने कहा की सामाजिक जागरुकता के लिए समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए। वहीं शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए इस तरह से स्वस्थ आयोजन को बढ़ावा देना चाहिए।संत मरियम स्कूल के निदेशक अविनाश देव ने कहा कि मैराथन दौड़ का मुख्य उद्देश्य शिक्षा,स्वास्थ्य व खेलकूद का बढ़ावा देना है।इस तरह के कार्यक्रम हमेशा आयोजित किया जाना चाहिए।इस संदर्भ में दूर्गा प्रसाद जौहरी ने बताया कि मैराथन दौड़ के माध्यम से जागरूकता अभियान के तहत यह आयोजन किया गया था।
मैराथन दौड़ में सामाजिक कार्यकर्ता नवीन तिवारी,बृजेश शुक्ला,हरिशंकर सिंह,जितेन्द्र सोनी,मनीष मिश्रा,ललन प्रजापति,शुभम प्रसाद,नीरज जायसवाल,हंसराज डिंपू,व संजू शुक्ला सहित कई लोग शामिल थे।

Leave a Reply