कार्यशाला में जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,प्रमुख,उप प्रमुख समेत बड़ी संख्या में मुखियागण ने लिया भाग
मेदिनीनगर (पलामू)
राज्य के वित्त,वाणिज्यकर,योजना एवं विकास व संसदीय कार्य विभाग के माननीय मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि किसी भी राज्य या जिले के विकास हेतु यह आवश्यक है कि वहां की शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो और यह तभी संभव है जब आपके क्षेत्र में संचालित प्राथमिक पाठशाला सुचारू रूप से बच्चों को शिक्षित करने का कार्य करें क्योंकि प्राथमिक पाठशाला से ही शिक्षा की नींव पड़ती है।उन्होंने कहा कि इस नींव को मजबूत करने में आप सभी पंचायत के जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका है।वे आज सतबरवा के मलय डैम में आयोजित जिला स्तरीय पंचायत सशक्तिकरण कार्यशाला में बोल रहे थे।उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से नियमित रूप से विद्यालय में बच्चों को दिए जा रहे शिक्षा व मिडडे मिल का निरीक्षण करने की बात कही।उन्होंने कहा कि अबुआ आवास का लाभ आवास सूची के सीरियल नंबर के अनुरूप ही मिले,यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि अगर किसी क्षेत्र में योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई समस्या या शिकायत हो तो मेरा मोबाइल नंबर 9431135292 पर व्हाट्सएप करें,मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
पलामू के सर्वांगीण विकास के लिये सभी जनप्रतिनिधियों का सामूहिक प्रयास आवश्यक:माननीय मंत्री
माननीय मंत्री ने कहा कि आप सभी ग्राम पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि हैं ।हमारा देश गांवों का देश है ऐसे में जब हमारे गांव-टोले विकसित होंगे तब स्वतः ही हमारा देश विकसित होगा।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में सभी एएनएम को प्रशिक्षण देने की योजना पर कार्य करने की बात कही।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं उनके आर्थिक सशक्तिकरण में सहायक सिद्ध होगी।उन्होंने कहा कि पलामू के सर्वांगीण विकास के लिये सभी जनप्रतिनिधियों का सामूहिक प्रयास आवश्यक है।
इस तरह के कार्यशाला को भविष्य में निरंतर कराये जाने की योजना:उपायुक्त
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि जिले के विकास में आप सभी जनप्रतिनिधियों का अहम स्थान है।उन्होंने कहा कि आप ही वह महत्वपूर्ण कड़ी है जिससे कि प्रशासन को ग्राउंड जीरो का फीडबैक प्राप्त होता है।इस कार्यशाला का उद्देश्य आपसभी को विभिन्न योजनाओं से अवगत कराना है।उन्होंने कहा कि प्रशासन और आपसभी के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा तो निश्चित ही परिणाम सुखद होंगे।इस कार्यशाला में 15 से अधिक विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से आपको अवगत कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यशाला को भविष्य में निरंतर कराये जाने की योजना है।इसी क्रम में उन्होंने सभी से अपने क्षेत्र अंतर्गत पीवीटीजी समूह के विकास पर विशेष ध्यान देने हेतु अनुरोध किया।इसके पूर्व माननीय मंत्री,पलामू जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा कुमारी,मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैन,उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद व जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर जिला स्तरीयपंचायत सशक्तिकरण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।वहीं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यशाला में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को बालिकाओं के सशक्तिकरण की शपथ दिलायी गयी।
कार्यशाला में 15 से अधिक विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयी
कार्यशाला में आये विभिन्न जनप्रतिनिधियों को 15 से अधिक विभागों के तरफ से संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।इस दौरान समाज कल्याण विभाग,कृषि विभाग,शिक्षा विभाग,पशुपालन विभाग,गव्य विकास,विभाग भूमि, संरक्षण विभाग,आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग,स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग मत्स्य विभाग समेत अन्य विभागों के पदाधिकारियों द्वारा योजना से संबंधित जानकारी दी गयी।किस योजना का सक्षम पदाधिकारी कौन है,कैसे आवेदन करना है,कहाँ शिकायत करनी है इन सभी बिंदुओं से सभी को अवगत कराया गया।इस अवसर पर कुछ जनप्रतिनिधियों ने माननीय मंत्री को अपने विचारों से अवगत कराया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के पदाधिकारी,विभिन्न जिला परिषद सदस्य,प्रमुख,उप प्रमुख समेत बड़ी संख्या में अलग-अलग पंचायतों के मुखियागण उपस्थित रहे।