मेदिनीनगर (पलामू)
पलामू जिला विधिक सेवा प्राधिकार में मिकी कुमारी ने आवेदन देकर पति को ठीक ढंग से साथ मे नहीं रखने का आरोप लगाते हुए आवेदन दी थी। बिदित हो कि मिकी कुमारी दो बच्ची की माँ है । एक बच्ची दो वर्ष और दूसरा बच्ची अभी सात माह की है।पति पत्नी में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया था।व पति पत्नी दोनों अलग रह रहे थे।मिकी कुमारी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार में लिखित आवेदन देकर उक्त आशय का शिकायत दर्ज कराई थी।डालसा सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने उसके आवेदन को पंजीबद्ध करते हुए मिसलेनियस केस दर्ज कर लड़का पक्ष को नोटिस देने का निर्देश दिया था।डालसा के द्वारा नोटिस भेजने के बाद लड़का सम्पत सिंह मध्यस्थता केंद्र में आया। दोनो के बीच मध्यस्थता कराने के लिए डालसा सचिव ने लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अमिताभ चंद सिह को प्रतिनियुक्त किए थे।अमिताभ चंद सिंह ने दोनों के बीच मध्यस्थता किया व दोनो पति पत्नी आपस मे राजी खुशी से सुलह कर लिए।तथा साथ रहने पर सहमत हैं।इस तरह पति पत्नी के बीच चल रहा विवाद सुलझा दिया गया।व दोनो पति पत्नी बच्चों के साथ घर चले गए।इस तरह एक घर उजड़ने से बच गया। बिदित हो कि डालसा के माध्यम से प्रिलिटीगेशन स्टेज में ही अबतक। आधा दर्जन से अधिक परिवार के बीच समझौता कराकर घर बसाया गया है।जिससे परिवार में रिस्ते मधुर हुए हैं वही आपराधिक व दीवानी मुकदमा होने से दोनो पक्ष को बचाया गया हैं।इस प्रयास को लोगो के बीच काफी सराहना हो रहा है।इस मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अमिताभ चंद सिंह, डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय, पीएलवी मुनेश्वर राम उपस्थित थे।