Update: गढ़वा रोड स्टेशन पर रेलवे की इंस्पेक्शन ट्रेन में लगी आग, कई ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित

विश्रामपुर (पलामू )

ट्रेन जलकर हुई खाक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज का फायर ब्रिगेड टीम दो दमकल के साथ पहुंच बड़ी घटना को रोका

कड़ी मशक्कत के बाद ग्रासिम के दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू,दो घंटा रेलवे परिचालन ठप
पदाधिकारी .

धनबाद रेल मंडल के गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर गुरुवार कि दोपहर रेलवे के इंस्पेक्शन ट्रेन में आग लग गई। आगजनी की इस घटना में इंस्पेक्शन ट्रेन पूरी तरह जलकर राख हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते हीं रेहला ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की फायर ब्रिगेड टीम दो दमकल गाड़ियों के साथ पहुंच आग पर काबू पाया। साथ हीं बड़ी घटना को रोकने में कामयाब हुआ।

जानकारी के अनुसार निरीक्षण यान गढ़वा रोड जंक्शन के यार्ड एक पर बीती रात से ही खड़ी थी। गुरुवार की दोपहर रेलवे सुरक्षा बल के जवान गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने देखा कि इंस्पेक्शन ट्रेन में आग लगी हुई है। आरपीएफ जवानों के द्वारा घटना की जानकारी वरीय रेलवे अधिकारियों को दी। साथ हीं रेलवे दमकल कर्मियों व रेलकर्मियों ने फायर इंसुलेटर के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिलते देख इसकी सूचना ग्रासिम इंडस्ट्रीज को देते हुए दो अग्निशमन गाड़ियों की मांग की गई। मौके पर पहुंची ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की दमकल टीम कड़ी मेहनत के साथ आग पर काबू पाया। ग्रासिम के दमकल कर्मियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान ग्रासिम इंडस्ट्रीज के यूनिट हेड हितेंद्र केशव अवस्थी खुद भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना के बाद से अप लाइन को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। वहीं डाउन लाइन को भी कुछ समय तक के लिए होल्ड किया गया था। जिसके कारण रेल परिचालन लगभग दो घंटे तक बंद रहा। जिससे कई यात्री ट्रेन व मालगाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं। मौके पर रेल पुलिस निरीक्षक बनारसी यादव, रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार सहित कई रेल पदाधिकारी मौजूद थे।
वहीं गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन मास्टर सतीश कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे इंस्पेक्शन ट्रेन में अचानक आग लग गई। जिस पर काबू पा लिया गया है। आगजनी की घटना के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है। आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अप लाइन पर परिचालन रोक दिया गया है, जबकि डाउन लाइन पर परिचालन शुरू कर दिया गया है।

Leave a Reply