हरिहरगंज ( पलामू )
भाजपा का सदस्यता संगठन महापर्व के तहत बुधवार को भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में शहर के मेन रोड़ स्थित पुरानी बस स्टैंड पर कैनोपी लगाकर सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में युवाओं ने पार्टी की विचारधारा से जुड़ते हुए पार्टी के नये सदस्य बने । मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई और उन्हें पार्टी के नीति और सिद्धांतों से अवगत कराया । साथ ही कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बडी राजनैतिक पार्टी है । जिसका सदस्य बनना अपने आप में गौरव का विषय है । उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य युवा पीढ़ी को पार्टी से जोड़ना है । ताकि वे देश की राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभा सकें । तथा देश को युवा नेतृत्व के हाथों पार्टी को मजबूती मिल सके । अभियान में पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गुप्ता, टंटू मिश्रा, गणेश शौंडिक ,विजय यादव, अजय कुमार सिंह, अखिलेश मेहता, मृत्युंजय सिंह, शंभू यादव, युवा मोर्चा कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, महामंत्री विजय प्रजापति, बिजय शौंडिक, बूथ संयोजक राकेश विश्वकर्मा, शंभू सिंह, विनोद पासवान, अवधेश मेहता, रामलखन सिंह, गोपाल कृष्ण मेहता सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल थे ।