रांची (झारखंड)
वित्त विभाग ने सरकारी कर्मियों के डीए में वृद्धि का आदेश जारी कर दिया है. अब राज्य कर्मियों और पेंशनधारियों को 50 फीसदी बढ़कर 53 फीसदी डीए (महंगाई भत्ता) मिलेगा. पिछले कैबिनेट में इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी थी. यह बढ़ा हुआ डीए एक जुलाई 2024 के प्रभाव से मिलेगा. बढ़ा हुआ डीए कर्मियों और पेंशनधारियों को जनवरी के वेतन में मिलेगा.