हरिहरगंज (पलामू)
स्थानीय सीएचसी के नए भवन के पीछे बटाने नदी के तट पर आगामी 14 जनवरी को विराट शिव गुरु महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसे लेकर शिव शिष्य परिवार ने भजन कीर्तन करते हुए शुक्रवार को नगर भ्रमण किया। साथ ही लोगों को उक्त महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। महाराजगंज ठाकुरबाड़ी से शुरू होकर भ्रमण यात्रा हरिहरगंज दुर्गा मंदिर, मुख्य बाजार, मेन रोड, अररुआ सहित कई स्थानों का भ्रमण किया। इस संबंध में सत्यनारायण शौंडिक सहित कई शिव शिष्यों ने बताया कि इस महोत्सव में शिव शिष्या दीदी बरखा आनंद जी के द्वारा शिव शिष्य हरिद्रानंद जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। नगर भ्रमण में बड़ी संख्या में भजन कीर्तन करते महिला पुरुष शिव शिष्य शामिल थे।