नगरपालिका चुनाव:पिछड़े वर्गों के आरक्षण निर्धारित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ऑनलाइन की बैठक

आरक्षण निर्धारण के लिए सर्वे कराने के निर्देश

मेदिनीनगर (पलामू)

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)शशि रंजन ने कहा कि नगर निकायों में पिछड़े वर्गों के लिये आरक्षण का निर्धारण किया जाना है।ऐसे में सभी संबंधित नगर निकाय पदाधिकारियों को अपने क्षेत्रा अंतर्गत प्रगणक,पर्यवेक्षक एवं अनुश्रवण समिति की प्रतिनियुक्ति का गठन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।वे गुरुवार को वर्चुअल रूप से संबंधित पदाधिकारियों के साथ नगर निकायों में पिछड़े वर्गों को आरक्षण निर्धारण करने से संबंधित बैठक कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को वार्डवार विखंडन करने,इसके पश्चात डोर-टू-डोर सर्वे कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।बैठक में सर्वे प्रपत्रों की आवश्यकतानुसार छपाई,मुद्रण का निर्देश दिया।पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राज्य के नगर निकायों में पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिये जाने से संबंधित कार्यों को सुनिश्चित रूप से आयोग द्वारा निर्धारित तिथि तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करेंगे।बैठक में डीआरडीए के निदेशक,विभिन्न सीओ समेत सभी नगर निकाय से जुड़े कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply