तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने को लेकर बैठक सम्पन्न

सतबरवा (पलामू)

सतबरवा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण में परम पूज्य गुरुदेव की सूक्ष्म उपस्थिति एवं शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में 20 फरवरी से शुरू होनेवाला तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को महावीर मंदिर के प्रांगण में बैठक की गई। बैठक अयोध्या प्रसाद की अध्यक्षता में शुरू हुआ जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित उपजोन समन्यवयक शिवशंकर सिंह एवं जिला समन्यवक ने बताया कि 20 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक 24 कुण्डीय तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने हेतु बैठक की गई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। तथा कमेटी का भी गठन किया गया। बैठक में रामजी, वीरेंद्र कुमार साहू, बिहारी प्रसाद गुप्ता, ओमकार ठाकुर, सत्यनारायण मेहता, रामजी सिंह, सुरेश सिंह समेत दर्जनों गायत्री परिवार के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply