नवगठित शासी निकाय के अध्यक्ष बने विधायक नरेश प्रसाद सिंह, कॉलेजकर्मियों ने बैठक कर दी बधाई

विश्रामपुर (पलामू)

विश्रामपुर के बीमोड़ स्थित संतु तुलसीदास इंटर कॉलेज के नवगठित शासी निकाय का अध्यक्ष विधायक नरेश प्रसाद सिंह को बनाया गया है। कॉलेजकर्मियों ने मंगलवार को बैठक कर नए अध्यक्ष सह विधायक नरेश प्रसाद सिंह को बधाई दी। शिक्षक व शिक्षकेतरकर्मियों ने विश्वास जताया कि नए अध्यक्ष के नेतृत्व में महाविद्यालय उत्तरोत्तर विकास व प्रगति करेगा। इसके अलावा कॉलेज व कर्मियों की जो समस्याएं हैं उसका भी निदान त्वरित होगा। मौके पर व्याख्याता इबरार खलीफा, राजीव कुमार चौबे, सुशील कुमार यादव, संतोष कुमार ठाकुर, रेणु कुमारी, रूपा कुमारी, प्रभाकर कुमार सिंह, सुभाष पांडेय,अमित कुमार चौबे,सुजीत कुमार चौबे,पंकज कुमार चौबे,अनिल कुमार शुक्ला,अनिमेष तिवारी, चंद्रशेखर शुक्ला,लक्ष्मीकांत शुक्ला सहित सभी कॉलेजकर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply