वन भूमि पर अवैध अफीम पोस्ता की खेती को किया गया विनष्ट

मेदिनीनगर (पलामू)

सोमवार को पलामू पुलिस के मनातू थाना एवं वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में ग्राम फटरिया और कोहबरिया के समीप लगभग 10 एकड़ वन भूमि पर अवैध रूप से की जा रही अफीम पोस्ता की खेती को पूरी तरह से नष्ट किया गया।

यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों की खेती और तस्करी को रोकने के उद्देश्य से की गई, जो समाज के लिए एक गंभीर खतरा है। अभियान के दौरान वन विभाग और पुलिस के अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों को अवैध खेती के दुष्प्रभावों और इसके कानूनी परिणामों के बारे में जागरूक किया।

पलामू पुलिस की ओर से अपील:
पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या मादक पदार्थों की खेती से संबंधित जानकारी तुरंत पुलिस को दें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी, और ऐसी जानकारी देने वालों को उचित इनाम भी दिया जाएगा।

पलामू पुलिस नशामुक्त समाज बनाने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कृतसंकल्पित है।

Leave a Reply