बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण रुकवाने वाले नेताओं पर प्रशासन करें करवाई

मेदिनीनगर (पलामू)

जिला प्रशासन को मुख्य बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करना चाहिए और इस अभियान को रोकने में मददगार साबित हो रहे तथाकथित स्वघोषित नेताओं पर कानुन सम्मत कारवाई किया जाना चाहिए।यह कहना है सामाजिक कार्यकर्ता नवीन तिवारी का।
श्री तिवारी ने कहा कि सद्दीक मंजिल चौक से लेकर रेड़मा तक जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त किया गया जिसमें इस क्षेत्र के निवासियों द्वारा इस सरकारी अभियान का स्वागत किया गया।वहीं बाजार क्षेत्र में जैसे ही यह अभियान प्रारंभ किया गया वैसे ही इस अभियान का विरोध किया जाने लगा।श्री तिवारी ने जिला प्रशासन के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि बाजार क्षेत्र में कुछ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के द्वारा अतिक्रमित क्षेत्र में लगातार व्यवसाय चलाया जाता है।दुकान के बाहर एक दूसरा दुकान चलाया जाता है। श्री तिवारी ने कहा कि बाजार क्षेत्र में सर्वे विभाग के कुंआ को बंद कर उस पर निर्माण कर दुकान का स्वरुप दे दिया गया है। श्री तिवारी ने कहा है कि राजनीतिक लाभ के लिए राजनीतिक दलों के द्वारा इन कथित व्यवसायियों का विरोध नहीं किया जाता है।श्री तिवारी ने आम आवाम से अपील किया है बाजार क्षेत्र के उन व्यवसायियों का विरोध किया जाए जो बाजार क्षेत्र में संकूचित मानसिकता का राजनीति करते हुए पूरे क्षेत्र को अतिक्रमित किए हुए हैं।

Leave a Reply