हरिहरगंज ( पलामू )
: हरिहरगंज अंचल कार्यालय में अमीन नहीं रहने से क्षेत्र में दर्जनों मापी वाद लंबित है। लोग पिछले कई माह से नापी का आवेदन देकर भूमि की पैमाइश कराने को लेकर अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। परंतु अमीन के अभाव में जमीन की नापी नहीं हो रही है। जिससे क्षेत्र में जमीनी विवाद बढ़ रहा है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अधिकतर विवाद जमीन संबंधित ही होता है। इसमें कभी -कभी कानून व्यवस्था के लिए मुश्किलें पैदा कर देती है। थाने में जितने भी मामले सामने आते हैं उनमें अधिकांश जमीनी विवाद से जुड़े होते हैं। इस संबंध में सीओ मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि अमीन नहीं रहने से मापी संबंधित कई मामले लंबित है। अमीन उपलब्ध कराने को लेकर वरीय अधिकारियों को लिखा गया है।

