मेदिनीनगर (पलामू)
उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभागार में आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत बैठक करते हुए स्वास्थ्य,शिक्षा,समेत सभी 5 क्षेत्रों के विभिन्न सुचकांको की समीक्षा की गयी।बैठक में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत कार्य कर रहे पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि अनिल गुप्ता ने पीपीटी के माध्यम से मासिक रिपोर्ट की प्रस्तुति देते हुए जिला की स्थिति से क्षेत्रानुसार उप विकास आयुक्त को अवगत कराया।इस दौरान बताया गया कि अगस्त महीने में डेल्टा रैंक 80 से सुधार होते हुए 62 पर आ गया है।वहीं शिक्षा में 44,स्वास्थ्य और पोषण में 35,कृषि और जल संसाधन में 30,वित्तिय समावेशन और कौशल विकास में 102 और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में 111 रैंक है।उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिनों में जिले में केंद्र मंत्री का आगमन संभावित है।ऐसे में आप सभी संबंधित पदाधिकारी सितंबर अक्टूबर एवं नवंबर माह का रिपोर्ट जमा करें ताकि जिले का समेकित रिपोर्ट बनाया जा सके।उप विकास आयुक्त ने कहा कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित आकांक्षी जिले के विभिन्न मानकों में अभी और सुधार की आवश्यकता है।उन्होंने शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में सुधार के लिए लगातार प्रयास करने हेतु अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया साथ ही आकांक्षी जिला के मानकों में सुधार को लेकर सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही।इस अवसर पर सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी,कृषि पदाधिकारी,समेत अन्य उपस्थित रहे।