मेदिनीनगर (पलामू)
शनिवार को टाउन हॉल में पलामू के प्रख्यात संत मरियम स्कूल और पलामू के अग्रणी शिक्षण संस्थान में शुमार मेंटर्स एड्यूसर्व द्वारा संयुक्त रूप से एक कैरियर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया ।मेंटर्स एड्यूसर्व के असिस्टेंट निदेशक मनीष जायसवाल, सीनियर रसायन शास्त्र प्रमुख राहुल राजा, भौतिक शास्त्र प्रमुख प्रकाश ओझा , संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव और प्राचार्य कुमार आदर्श द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया।
अपने वक्तव्य में मेंटर्स के रसायन विभाग प्रमुख राहुल राजा ने कहां की विगत कई वर्षों में लगभग 4000 से ज्यादा बच्चों को हमारे संस्थान ने आईआईटी और मेडिकल के विभिन्न संस्थाओं में दाखिला कराया है। झारखंड के टॉप स्कूल के साथ जुड़कर हमने विगत कई वर्षों से झारखंड टॉपर दिया है और उसी कड़ी में पलामू प्रमंडल में बच्चों को पारंगत बनाने हेतु आज हम लोग संत मरियम स्कूल के साथ जुड़ रहे हैं ।
भौतिक विभाग प्रमुख प्रकाश ओझा ने कहा कि हम सभी का प्रयास है कि बच्चे को आईआईटी और नीट जैसे कठिन परीक्षा हेतु हम पलामू में ही संत मरियम स्कूल के सौजन्य से बड़े शहरों की शिक्षा उपलब्ध करा सके।
मौके पर संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने कहा कि आज का यह सेमिनार पलामू में अध्यनरत बच्चों और अभिभावक के लिए मिल का पत्थर साबित होगा क्योंकि आज के बाद बच्चों को आईआईटी और नीट जैसे कठिन परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा, दिल्ली पटना , और रांची जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वहां के प्रतिष्ठित शिक्षक स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के माध्यम से हमारे स्कूल के साथ जुड़ रहे है जिसका उद्देश्य है कि पलामू के बच्चे भी आईआईटी , नीट जैसे परीक्षाओं में टॉप स्थान प्राप्त करें।
कार्यक्रम का संचालन संत मरियम स्कूल के शिक्षक प्रवीण दुबे ने किया । साथ ही संगीत शिक्षक श्याम किशोर पाण्डेय, विकाश विश्वकर्मा, और अनेकों शिक्षक की गरिमामई उपस्थिति रही।

