पलामू जिले के 67 पंचायत में लीगल एड क्लीनिक खुलेंगे ।लोगों को न्याय पाना होगा आसान

मेदिनीनगर (पलामू)

झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद के द्वारा शनिवार को राज्य के 1030 पंचायत में लीगल एड क्लिनिक का ऑन लाइन उदघाटन किया जाएगा ।इसमें पलामू जिले के 67 पंचायत में भी लीगल एड क्लिनिक खुलेंगे। उक्त आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद के द्वारा 10:30 बजे कार्यक्रम का ऑन लाइन उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 67 पंचायत में लीगल एड क्लिनिक खुल जाने से लोगों को न्याय पाने में सुविधा मिलेगी। 67 पंचायत में एक-एक पीएलभी की नियुक्ति की गई है ।पीएलभी, गरीब,लाचार,बृद्ध,असहाय,एसी एसटी,महिला,दिव्यांग,प्राकृतिक आपदा से ग्रषित,बच्चे, व जरूरत मन्द लोगों को सभी तरह के मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अंतर्गत लीगल एड क्लिनिक का संचालन किया जाएगा। जिसमें सप्ताह में दो दिन पी एल भी पंचायत में उपलब्ध रहेंगे तथा लोगों को मदद करेंगे इससे कमजोर लाचार लोगों को भी अब न्याय पाना व योजना का लाभ लेने में सहूलियत होगी। उन्होंने बताया की 67 पंचायत में पीएलभी की नियुक्ति कर दी गई है।

Leave a Reply