फाइनेंस कंपनी के कर्मी के बैग से 91 हजार रूपए चोरी

हरिहरगंज (पलामू)

फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड की स्थानीय शाखा में कार्यरत फील्ड ऑफिसर नीतीश पासवान के बैग में रखे 91 हजार 340 रुपया को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। इस संबंध में फील्ड ऑफिसर ने हरिहरगंज थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गत 6 दिसंबर को फील्ड ऑफिसर नीतीश पासवान फाइनेंस ऑफिस से 91हजार340 रुपया बैग में रखकर भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में जमा करने गए। परंतु बैंक में जाकर देखा तो बैग का चैन खुला हुआ था। साथ ही उसमें रखे नकद रूपए गायब थे। उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की। परंतु रुपए चुराने वाले का पता नहीं चल सका। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि इस मामले में कांड संख्या 167/ 2024 दर्ज कर ली गई है।

Leave a Reply