मल्टी फॉर्टिज हॉस्पिटल ने भंडार में लगाया स्वास्थ्य शिविर,दो सौ मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज

विश्रामपुर (पलामू) :

विश्रामपुर प्रखंड के भंडार ग्राम पंचायत में मल्टी फॉर्टिज हॉस्पिटल द्वारा रविवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.शिविर में दो सौ से भी ज्यादा मरीजों का मुफ्त में इलाज किया गया,मरीजों को दवा भी निःशुल्क दिया गया.डॉ मनीष कुमार व सरफराज अंसारी ने बताया कि शिविर में ज्यादातर मरीज बीपी,शुगर, घुटनों के दर्द,हर्निया,अपेंडिस आदि बीमारियों से ग्रसित थे.सभी को जांचोपरांत उपचार किया गया.इससे पहले शिविर का उद्घाटन शिक्षाविद अशोक पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया.उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए बिश्रामपुर प्रखंड के नौगढ़ा में खुला मल्टी फॉर्टिज हॉस्पिटल वरदान साबित हो रहा है.हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा ग्रामीण इलाकों तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि है. पांडेय ने हॉस्पिटल प्रबन्धन की जम कर तारीफ की.हॉस्पिटल के चेयरमैन नितेश पाठक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में हॉस्पिटल खोलने का मुख्य उद्वेश्य आम न्यूनतम राशि में लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना है.उन्होंने बताया कि मल्टी फॉर्टिज हॉस्पिटल आधुनिक सुविधाओं से लैस है.दर्जन भर विशेषज्ञ चिकित्सक यहां अपनी सेवा दे रहे हैं.एंबुलेंस से लेकर सभी तरह के जांच की सुविधा यहां उपलब्ध है.मौके पर रीना दुबे,रानी कुमारी,संगीता कुमारी,नाईस गंगा,प्रदीप ओझा,तौकीर आलम,शिवरंजन कुमार,देवेंद्र पाठक सहित कई अस्पतालकर्मी और काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Leave a Reply