विश्रामपुर (पलामू) :
बिश्रामपुर प्रखंड़ के अति सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत घासीदाग का घाटपर टोला पेयजल की किल्लत से जूझ रहा है.इस टोले में आदिम जन जाति परहिया की बाहुल्यता है.इस टोले पर कुछ वर्ष पूर्व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा सोलर आधारित जालमीनार अधिष्ठापित किया गया था,जो पेयजल का एकमात्र साधन था.यह जालमीनार भी खराब हो गया है.वर्तमान हालात यह है कि इस टोले के लोग कुंआ या नदी का पानी पीने को विवश है.भारत सरकार की अति महत्वकांक्षी जल नल मिशन के तहत भी इस परहिया टोला में कोई कार्य नहीं किया गया है.वरीय भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव ने इस संबंध में आलाधिकारियों को पत्र लिखा है.श्री यादव ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से इस टोले पर जल नल योजना के तहत तत्काल दो जलमीनार अधिष्ठापित कराने की मांग की है.

