हरिहरगंज (पलामू )
बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी ने शनिवार को प्रखंड सभागार में पीडीएस डीलरों के साथ बैठक कर लाभुकों को शत प्रतिशत राशन वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है । इस दौरान बीडीओ ने आपूर्ति विभाग के निर्देशानुसार पीडीएस डीलरों को राशन उठाव कर लाभुकों के बीच ससमय वितरण करने का निर्देश दिया । साथ ही निर्धारित समय पर पीडीएस लाभुकों को ईकेवाईसी करने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि समय-समय पर पीडीएस डीलरों के दुकान की जांच की जाएगी । साथ ही कहा कि पीडीएस दुकान पर स्टॉक पंजी, वितरण पंजी हर हाल में उपलब्ध होना चाहिए । उन्होंने डीलरों को निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी । लापरवाही बरतने वाले पीडीएस डीलरों पर कार्रवाई की जाएगी । इससे पहले डीलर संघ के द्वारा पदस्थापन के बाद पहली बैठक में बीडीओ को बुकें और शॉल देकर सम्मानित किया गया । मौके पर एमओ ब्रजेश कुमार पीडीएस डीलर संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह, सचिव अवधेश राम, कोषाध्यक्ष कामत शर्मा, डीलर कपेश्वर सिंह, कपिलदेव सिंह, अशोक यादव, बीनू जायसवाल, पप्पु गुप्ता, अनिल सिंह ,धर्मेंद्र पटेल, इंद्रदेव राम, विनय जायसवाल, जितेंद्र मेहता, राजू सिंह, कपिल यादव, अजय गुप्ता, मुकेश मेहता, नीरज सिंह आदि मौजूद थे ।

