विश्व मृदा दिवस पर 200 किसानों को दी गई मृदा स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड

हरिहरगंज (पलामू )

प्रखंड सभागार में गुरुवार को मृदा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 200 किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख कमला देवी ने कहा कि आज हमें मिट्टी के स्वास्थ्य को बचाए रखने के लिए फिर से जैविक खादों एवं वर्मी कंपोस्ट को जुताई के समय ही खेतों में डालने की जरूरत है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों और आम लोगों को मिट्टी की महत्ता के बारे जागरूक करना है। ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक सुशील कुमार मिश्रा ने कहा कि विश्व मृदा दिवस का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा, कृषि के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन के शमन, गरीबी उन्मूलन और सतत विकास के लिए मिट्टी के महत्व के बारे में दुनिया भर में जागरुकता बढ़ाना है। इस अवसर पर कृषि मित्र तथा किसान शामिल थे।

Leave a Reply