राधा कृष्ण किशोर को मंत्री बनाए जाने पर पंडवा में जश्न

महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर दिया बधाई

पंडवा (पलामू)

छतरपुर पाटन विधानसभा से छठी बार निर्वाचित कांग्रेस के विधायक राधा कृष्ण किशोर को हेमन्त सोरेन मंत्रिमंडल में मंत्री बनाए जाने पर पंडवा प्रखंड महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर मेहता के नेतृत्व में एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जश्न मनाया साथ ही बैंड बाजे के धुन पर सभी कार्यकर्ता थिरकते नजर आए। मालूम हो कि किशोर 1980 से अभी तक छठी बार छतरपुर विधानसभा से विधायक बने हैं जो एक रिकॉर्ड है इनके अलावे अभी तक कोई भी विधायक एक बार से ज्यादा छतरपुर विधानसभा का चुनाव नहीं जीत सका है । मौके पर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर मेहता ने कहा कि छतरपुर विधानसभा में पड़वा प्रखंड विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है। प्रखंड बने 16 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक पंडवा में स्वास्थ्य केंद्र , डिग्री कॉलेज नहीं बन पाया है। कहा कि राधा कृष्ण किशोर को मंत्री बनाए जाने से प्रखंड क्षेत्र के जनता काफी आशान्वित हैं। कहा कि प्रखंड के सभी जनता को उम्मीद है कि जब हमारे विधानसभा से निर्वाचित विधायक मंत्री बन गए हैं।अब पंडवा प्रखंड में विकास की एक नई लकीर खींची जाएगी। मौके पर श्री राम मेहता ने कहा कि राधा कृष्ण किशोर को मंत्री बनने से पलामू सहित पूरे राज्य में विकास का नया इतिहास रचा जाएगा।इस मौके पर राम पती मेहता,राणा सिंह चौहान, मुन्ना मेहता, अजय मिश्रा, राजू रंजन ,विनय मेहता, गोविंद रजक,मंटू भुईयां, आलम तारा, धर्मेंद्र मेहता, नंदकिशोर मेहता, रॉबिन मेहता, निरंजन मेहता, भीम मेहता, कमेश राम, ईश्वरी मेहता दामोदर पासवान, दिनेश मेहता, विरेद्र सिंह, विजय विश्वकर्मा, श्याम बिहारी राम, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply