विश्रामपुर (पलामू)
विश्रामपुर के नावाडीह कला स्थित रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित आरसीआईटी कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आरसीयू के सभी संकाय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का थीम रिसाइक्लिंग पर आधारित था। प्रतियोगिता में बीसीए के छात्र आदर्श कुमार, कंप्यूटर साइंस की छात्रा निधि कुमारी, बीएससी एमएलटी की छात्रा अनन्या कुमारी व मैकेनिक इंजीनियरिंग का छात्र रौनक अली ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए विजेता बने। सभी विजेता प्रतिभागियों को आरसीयू के कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने प्रशस्ति-पत्र देकर पुरष्कृत किया। उन्होंने वेस्ट मैनजमेंट के प्रति छात्रों को जागरूक रहने को कहा। मौके पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रमुख मनीषा सिंह, डिप्टी डायरेक्टर अनुराग चंद्रवंशी, प्रशासनिक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, इंजीनियरिंग डीन अविनाश कुमार, आरसीआईटी के डॉ राजकुमार सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे।