हरिहरगंज (पलामू)
झारखंड राज्य में कुश्ती की शुरुआत पिपरा प्रखंड के अखाड़ा पिपरा गांव से हुई है। यहां राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन कराना लक्ष्य है। कुश्ती के क्षेत्र में भी कैरियर की अपार संभावनाएं हैं। उक्त बातें हांकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने गुरुवार को कही। वे पिपरा प्रखंड के खेल मैदान पर झारखंड राज्य कुश्ती संघ व जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में रजत जयंती समारोह पर आयोजित दो दिवसीय 25 वीं राज्य स्तरीय महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैदराबाद में होने वाले नेशनल सिनियर महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल हो सकेंगे।

उन्होंने कुश्ती प्रतियोगिता के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए प्रखंड प्रशासन व कुश्ती संघ को बधाई दी । इसके पहले आयोजन कमिटी ने मुख्य अतिथि व उनके बड़े भाई ख्याति प्राप्त पहलवान काशीनाथ सिंह, विशिष्ट अतिथि सीओ जितेन्द्र कुमार, थाना प्रभारी बिमल कुमार को अंगवस्त्र, पगड़ी तथा पुष्पहार देकर स्वागत किया। बाद में मुख्य अतिथि ने राज्य तथा जिला कुश्ती संघ का ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वहीं राज्य कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार ने मुख्य अतिथि का खिलाड़ियों से परिचय कराया। बाद में कुश्ती के दौरान ग्रिको रोमन तथा फ्री स्टाइल शैली में विभिन्न भार वर्ग के महिला पुरुष खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष कान्हा सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉo गोपाल प्रसाद, समाजसेवी विकास तिवारी, अरुण कुमार मिश्रा, गौतम राज, मनकू सिंह, लालबहादुर सिंह, मुखिया जितेंद्र पासवान, डाo अनिल पासवान, कपिलदेव राम, चितरंजन दास, रंजीत गुप्ता, मथुरा साव ,आशु मिश्रा, बिरजू चन्द्रवंंशी, कमल मिश्रा,सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

