ट्रेलर ने ट्रक में मारी टक्कर, ट्रेलर चालक की हुई मौत

हरिहरगंज (पलामू):

हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सेमरवार ढाब स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने एनएच 98 फोरलेन सड़क पर अनियंत्रित स्टोन चिप्स लदे ट्रेलर ने खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत रेवतीपुर निवासी कन्हैया सिंह यादव के 22 वर्षीय पुत्र ट्रेलर चालक रामबहादुर सिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार की अहले सुबह करीब 2 बजे की बताई जाती है। बताया जाता है कि उक्त स्थान पर तकनीकी खराबी के कारण एक ट्रक बीआर 25 जी 9992 पहले से खड़ी थी। तभी छतरपुर की ओर से आ रहे स्टोन चिप्स लदा ट्रेलर बीआर 24 जी सी 5206 अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक के पीछे से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर के अगले भाग के परखच्चे उड़ गये । जबकि ट्रेलर चालक की केबिन में दबकर पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को घंटों मशक्कत के बाद जेसीबी व गैस कटर से काटकर निकाला गया। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दी है। वहीं घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है।

Leave a Reply