मेदिनीनगर (पलामू)
पलामू जिला व्यावसायिक संघ की आम सभा सह निर्वाचन कार्य 17 नवंबर दिन रविवार को 11:00 बजे से संत मरियम स्कूल के प्रांगण में संपन्न होगी । इस आशय की जानकारी संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार अग्रवाल ने दी है । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुरूप अध्यक्ष के एक , उपाध्यक्ष के तीन ,महासचिव के एक , सचिव के तीन ,कोषाध्यक्ष के एक और कार्यकारिणी के 12 सदस्यों का चुनाव किया जाना है। संघ के सभी सदस्यों को उन्होंने सूचना दी है साथ ही सभी सदस्यों से आग्रह किया है की आमसभा में उपस्थित होकर इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करें।

