हरिहरगंज (पलामू)
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पिपरा प्रखंड के सरैया पंचायत अंतर्गत पुनपुन नदी उद्गम स्थल कुंड पर शुक्रवार को एक दिवसीय मेला का आयोजन हुआ। इसमें झारखंड – बिहार के दर्जनों गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। तथा मंदिर में दर्शन पूजन कर मेले का आनंद उठाया।

श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए कमेटी के लोग सक्रिय रहे । इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे कई लोगों ने पुनपुन उद्गम तीर्थ स्थल विकास समिति की सदस्यता ग्रहण की। वहीं समिति द्वारा उन्हें अंगवस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पुनपुन उद्गम तीर्थ स्थल विकास समिति के अध्यक्ष डॉo रविकांत त्रिपाठी उपाध्यक्ष विकास तिवारी संरक्षक नरेश गुप्ता, सिद्धि कुमार सिंह, प्रफुल्ल पाठक , विजय गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।

