हरिहरगंज (पलामू )
हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी कमलेश कुमार यादव ने रविवार को हरिहरगंज शहरी व ग्रामीण में बाइक रैली निकाली । साथ ही शहर के आरसी लाल चौक तथा पिपरा बाजार में नुक्कड़ सभा की ।जिसमें सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक शामिल थे । इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनता का स्नेह व प्यार मिला तो हरिहरगंज-हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आगामी 13 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन साइकिल छाप पर ईवीएम का बटन दबाने की अपील की । नुक्कड़ सभा में पूर्व जिप सदस्य कमला देवी, रेशमी ठाकुर, युगेश यादव उर्फ रवि जी, रमेश यादव, श्यामउदित पासवान, कामेश्वर पासवान, यदूनी यादव, सत्येंद्र पासवान, ललन यादव, छोटू कुमार, काजू कुमार, पप्पू राम, प्रदीप चौधरी, चंदन यादव, नंदू यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे।

