मेदिनीनगर (पलामू)
झारखंड के पलामू में इस बार छठ पर्व के मौके पर बेहद अद्भुत नजारा देखने को मिला. जहां केरल की रहने वाली पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने छठ पूजा की. वहीं कर्नाटक के रहने वाले पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश अपने माथे पर दउरा लेकर एसपी आवास से छठ घाट तक गए. यह नजारा देख पलामू के लोग बेहद खुश हुए. क्योंकि छठ पूजा मुख्य रूप से झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में मनाई जाती है.आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद संपन्न हो गया. केरल की रहने वाली पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने छठ व्रत रखा था. शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाट पर जाते समय पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश माथे पर दउरा उठाकर रखकर घाट तक ले गए. इस दौरान एसीबी एसपी अंजनी अंजन ने भी दउरा उठाया. जिसके बाद घाट पर एसपी रीष्मा रमेशन ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया

