मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया निशुलक स्वास्थ्य जांच शिविर

मेदिनीनगर (पलामू)

रविवर को ‘ गांधी मैदान पार्क ‘ में मारवाड़ी युवा मंच मैं नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया l यह सुबह 6:00 बजे से 7:00 बजे तक लगया गया था l मंच द्वार यह शिविर, हर माह दो बार लगाया जाता है। यह निशुलक स्वास्थ्य जांच शिविर ,जैसे सब शहर वासी “डायबिटीज क्लब” के नाम से जानते हैं, यह हर माह के प्रथम और तृतीया रविवर को शहर के नामी स्थल” बीआर अंबेडकर पार्क “(प्रथम रविवर) और बेलवाटिका स्थित “गांधी उद्यान पार्क”(तीसरा रविवार)मैं लगया जाता है lमारवाड़ी युवा मंच के डायबिटीज क्लब प्रभारी रवि कामदार मनोज अग्रवाल अशोक हाज़ीपुरिया ने बताया कि मंच यह शिविर नियामित रूप से पिछले काई माहिनो से लगता आया है l उन्हें बड़े हर्ष के साथ बताया गया कि इस शिविर के माध्यम से काई लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आई है। लगभाग 80 से अधिक लोग इस शिविर से हर योजना मे शामिल हैं , जिसमें बूढ़े , बच्चे पुरुष , महिला सभी शामिल हैं l आशी लाइफ हॉस्पिटल की तरफ़ से इस शिविर हेतु निःशुल्क संसाधन उपलब्ध कराये जातेहै, व लैब तकनीकी ललन जी का विशेष सहयोग रहता है। श्याम पोद्दार ने मंच की तरफ से सभी शहर वासियों को इस योजना से जुड़ने और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का अनुरोध किया है। आज इस आयोजन में मंच के सचिव सज्जन संघई, रवि कामदार, सौरभ सराफ, अशोक हाजीपुरिया,मनोज अग्रवाल,दीपक नेमला, संदीप केजरीवाल, संदीप उदयपुरी, नीरज कामदार,श्याम पोद्दार , अंकित गर्ग, विकास उदयपुरी , लैब तकनीशियन ललन जी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे l

Leave a Reply