हरिहरगंज (पलामू ):
हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सरसोत गांव में रविवार को पुलिस ने सघन छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब बरामद किया है। इस दौरान 300 किलोग्राम जावा महुआ 40 लीटर निर्मित शराब के साथ ही शराब बनाने के सभी उपकरणों को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर तथा पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देशानुसार क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से शराब के कारोबार करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस धंधे में संलिप्त लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है। धंधेबाजों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी अभियान में पथरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

