मेदिनीनगर (पलामू)
जिले में आसन्न विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव से जुड़े कर्मियों को विभिन्न स्तर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है,लेकिन ऐसा देखा जा रहा है कि कई कर्मियों द्वारा प्रशिक्षण में भाग नहीं लिया जा रहा है।ऐसे सभी कर्मियों को दिनांक 21 अक्टूबर तक कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता के कार्यालय में अपना पक्ष रखने को कहा गया है ऐसा नहीं करने की स्थिति में उनके विरुद्ध जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 तथा आदर्श आचार संहिता के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

