मेदिनीनगर (पलामू)
दुर्गा पूजा के अवसर पर सदर प्रखंड के शिवबेल घोरही में 12 वे अधिवेशन के मौके पर कथा प्रबचन के मौके पर लातेहार के डीएफओ आशीष कुमार ने कहा कि धर्म के मर्म को समझने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म हमे भाईचारा जियो और जीने दो का संदेश देता है ।जो लोग धर्म अध्यात्म को नहीं समझ रहे हैं उनके जीवन को अहंकार, क्रोध लोभ, मोह जकड़े हुए हैं ।जब तक इससे छुटकारा नहीं पाओगे तब तक इंसान कहलाने लायक नहीं हो। उन्होंने कहा कि धर्म वह चीज है जो प्रेम करना सीखाता है मुक्ति की ओर ले जाता है ।उन्होंने कहा कि धर्म के दर्शन को समझने की जरूरत है ।धर्म हमें जीवन जीने की राह दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि धर्म वह है जो जोड़ने का काम करें ना कितोड़ने का ।उन्होंने कहा कि धर्म में उन्माद की कोई गुंजाइश नहीं होती । उन्होंने कहा कि परहित सरिस धर्म नही भाई, पर पीड़ा सम नही अधमाई।यानी दुसरो के भलाई के समान कोई धर्म नही है।और दूसरों के दुःख पहुचाने के समान कोई अधर्म नही है।इस मौके बृंदावन से पधारी कथा पर्वाचिका केशव प्रिया भारद्वाज ने कहा कि राम चरित्र मानस हमे जीवन जीने का कला सिखाता है। आज के भौतिक वादी युग मे जहा रिश्तों की धज्जियाँ उड़ रही है। पारिवारिक आदर्श बिखर रहे हैं।माता पिता का अनादर,भाई भाई की शत्रुता,पवित्र रिश्तों के मर्यादा का उल्लंघन हो रहा है। हमे इसे बचाने के लिए अध्यात्म को और बढावा देना होगा। इस मौके पर डीएफओ की धर्म पत्नी व बच्चों ने भी सत्संग का आनंद लिया।भरदुल कुमार सिंह, शम्भू प्रसाद, बिपिन सिंह, महेन्द्र सिंह, कृपाल पाल, पपू देहाती, सुभाष कुमार, अविनाश कुमार, करण कुमार सिंह, पवन पाल, ध्रुव पाल, जगन सिंह, अखिलेश सिंह, सुनील प्रजापति, पिन्टू सिंह, अजय सिंह, हरेन्द्र सिंह, नरु सिंह जितेन्द्र कुमार, मंतोष कुमार,योगेंद्र कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

