बूढ़ा पहाड़ इलाके से मिला विस्फोटक, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

मेदिनीनगर (पलामू)

बूढ़ा पहाड़ में सर्च ऑपरेशन के दौरान विस्फोटक बरामद होने से सनसनी फैल गई है। विस्फोटक मिलने के बाद से प्रशासन इस क्षेत्र में पैनी निगाह रख रही है। हालांकि कभी माओवादियों का ट्रेनिंग सेंटर रहा बूढ़ा पहाड़ अब नक्सलियों के चंगुल से आजाद हो चुका है. लेकिन विस्फोट मिलने के बाद से एक बार फिर बूढ़ा पहाड़ सुर्खियों में आ गया है । क्योंकि काफी लंबे अरसे के बाद इस इलाके से विस्फोटक बरामद हुआ है। इस विस्फोटक को बूढ़ा पहाड़ में तराई में मौजूद थलिया इलाके से बरामद किया गया है। विस्फोटक बरामद होने के बाद सीआरपीएफ की टीम इलाके में सर्च अभियान चला रही है । सीआरपीएफ 172 बटालियन की टीम बूढ़ा पहाड़ के थालिया के इलाके में एंटी नक्सल सर्च अभियान चला रही थी । इसी सर्च अभियान में थलिया गांव में एक पेड़ के पास सीआरपीएफ के जवानों ने संदिग्ध सामग्री को देखा था। इधर कुछ महीनो में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। इसे लेकर यह क्षेत्र और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।

Leave a Reply