बरवाडीह (लातेहार)
बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मुर्गीडीह में करोड़ों की लागत से स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा परिवार कल्याण विभाग से 30 शय्या वाले नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सिंह और जिप सदस्य संतोषी कुमारी के द्वारा नारियल तोड़कर विधिवत पूजा अर्चना के बाद फीता काट कर किया गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों के बाद नवनिर्मित सीएचसी भवन में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ जुड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब प्रखंड के लोगों को बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। कहा कि यह हमारे लिए एक सपना था जो आज पुरा होते देख बहुत खुशी हो रही है ।,इस अस्पताल का वातावरण बनाए रखने के लिए प्रखंड प्रशासन और जागरूक लोगों का सहयोग जरूरी है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज ने कहा कि सीएचसी भवन बन जाने से प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाकों के लोगों को काफी सहुलियत मिल गई है हालांकि स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी होने पर, ऐसे में लोगों को प्राथमिक उपचार मलेरिया डायरिया के इलाज के लिए बाहर जाना नहीं पड़ेगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह,बीस सुत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, वरिष्ठ समाजसेवी अनिल सिंह, विधायक प्रतिनिधि तेतर यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस कुमार गुप्ता,यूथ कांग्रेस प्रदेश समन्वयक विजय बहादुर सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविन्द्र राम,राजद प्रदेश महासचिव अजय चंद्रवंशी, समाजसेवी हेसामुल अंसारी, शिवानंद तिवारी, नितिन अग्रवाल, कनीय अभियंता केदार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

